रायपुर/कोरबा : मरवाही विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जोगी परिवार पर निशाना साधा है. सीएम भूपेश ने कहा है कि हम किसी को चुनाव लड़ने से नहीं रोक रहे हैं. मरवाही आरक्षित सीट है. जो आदिवासी होगा, वही चुनाव लड़ेगा.
मुख्यमंत्री बघेल शुक्रवार को मरवाही रवाना होने से मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि मरवाही कांग्रेस की परंपरागत सीट है, और यहां से हमारी जीत सुनिश्चित है. उऩ्होंने कहा कि पिछले 15 साल में मरवाही की अनदेखी की ग. जिसके कारण यह इलाका विकास से वंचित रहा. हमारी सरकार ने डेढ़ साल में जो किया, उसे जनता ने भी देखा. हम विकास की नई इबारत लिख रहे हैं. जनता इसका फल जरूर देगी.
इस दौरान सीएम ने जोगी परिवार पर भी तंज कसते हुए कहा कि चुनाव को चुनाव की तरह लड़ने में विश्वास रखते हैं. केवल वैध एसटी प्रमाण पत्र वाले ही चुनाव लड़ेंगे, लेकिन आरोप लगाया जा रहा है. जिसके पास योग्यता का प्रमाण होगा, उसे कोई भी चुनाव लड़ने से नहीं रोक सकता, इसका मूल्यांकन निर्वाचन आयोग करता है, सरकार नहीं.