मरवाही : छत्तीसगढ़ में मरवाही उपचुनाव को लेकर सियासी गलियारों में खलबली बची हुई है। वहीं नेताओं का पार्टी बदलने का सिलसिला लगातार जारी है। इसी बीच खबर आ रही है कि मरवाही उपचुनाव से पहले JCCJ को एक और बड़ा झटका लगा है, जहां JCCJ सेक्टर प्रभारी सहित 45 कार्यकर्ता कांग्रेस में शामिल हो गए।
आपको बता दें कि मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने प्रभारी समेत कार्यकर्ताओं को कांग्रेस की सदस्यता दिलाई। साथ ही दूसरी ओर JCCJ प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी न्याय की लड़ाई के लिए मरवाही में न्याय यात्रा कर रहे हैं। अपनी पार्टी की तरफ से अमित जोगी ने आज न्याय यात्रा की घोषणा की थी। लेकिन प्रशासन ने अमित जोगी के न्याया यात्रा की अनुमति नहीं दी है।
बता दें कि मरवाही विधानसभा सीट पर 3 नवंबर को मतदान होने हैं। दरअसल प्रदेश में सिर्फ मरवाही विधानसभा सीट ही एक ऐसी सीट है जहां राज्य बनने के 20 साल के भीतर पांच चुनाव हो चुके हैं और यहां छठवीं बार चुनाव होने जा रहा है।