रायपुर। राजधानी रायपुर में देर रात युवक के अपहरण का मामला सामने आया है। आपको बता दें कि मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र अंतर्गत शंकर नगर का है जहां आमिर सोहेल नामक युवक को किडनैप कर चार युवक उसे गरियाबंद की ओर ले जा जा रहे थे।

पुलिस ने तत्काल इस मामले को गंभीरता से लेते हुए एक विशेष टीम का गठन किया। साइबर सेल की विशेष भूमिका से आरोपियों को ट्रेस किया और रास्ते में ही उन्हें धरदबोचा। पुलिस ने 3 को गिरफ्तार कर लिया है।  फिलहाल एक आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। पुलिस टीम फरार आरोपी की तलाश कर रही है। अपहृत युवक सोहेल को पुलिस ने सकुशल बरामद कर लिया है।

पुलिस इस मामले में देर शाम प्रेस वार्ता लेकर खुलासा करेगी। पुलिस ने बताया कि आरोपियों द्वारा 30 लाख रुपयों की फिरौती की मांग सोहेल के परिजनों से की गई थी।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here