छत्तीसगढ़ – राजधानी रायपुर में नशेड़ी बदमाशों का उत्पात बढ़ता ही जा रहा है. इस बीच खबर है कि एम्स अस्पताल के सामने कुछ असामाजिक तत्वों ने एम्बुलेंस चालकों से मारपीट की. और तो और वाहनों में भी तोड़फोड़ की. बताया जा रहा है कि इस प्रकार की घटना यहां पहली दफा नहीं है. टाटीबंध इलाके में नशेड़ियों का एक पूरा गैंग सक्रिय है जो समय-समय पर इस प्रकार के वारदातों को अंजाम देते हैं।मिली जानकारी के मुताबिक, रविवार की आधी रात कुल 5 बदमाश एंबुलेंस चालकों के पास पहुंचे और जबरन रूपए मांगने लगे, लेकिन जब ड्रायवरों ने इसका विरोध किया तो वह उनसे छीना झपटी और मारपीट करने लगे. इतना ही नहीं वहां खड़े एंबुलेंस वाहनों को भी नुकसान पहुंचाया. इसी बीच पुलिस की पेट्रोलिंग वाहन वहां पहुंच गई और दो बदमाशों को धर दबोचा. बाकी 3 चकमा देकर फरार हो गए. पुलिस ने छोटू और सोनू नाम के दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here