सुकमा । भगवा हिंदू दल सुकमा द्वारा नंदकुमार बघेल द्वारा दिए गए रावण के बदले राम के पुतला दहन के बयान का हिंदू संगठनों ने भारी विरोध किया है और नंदकुमार बघेल का पुतला दहन किया। संगठन के लोगों ने इससे पहले सुकमा कोतवाली मे नंदकुमार बघेल पर एफ़आइआर दर्ज करने ज्ञापन भी सौंपा गया था वही पुरे मामले पर संगठन ने नंदकुमार पर गहरी नाराज़गी ज़ाहिर करके हूए मामले पर कड़ी कार्रवाई की भी मांग की है।