बिलासपुर। बिलासपुर के शिक्षा जगत में बड़े सम्मान के साथ नाम याद की जाने वालीं पं. देवकीनंदन दीक्षित कन्या हाईस्कूल की पूर्व प्राचार्य कमला दसाज का 96 वर्ष की आयु में 27 अक्टूबर को कोरबा में निधन हो गया। उनका दाह संस्कार आज सुबह 10.30 बजे राजेन्द्र प्रसाद नगर मुक्तिधाम कोरबा में किया गया। नगर निगम द्वारा संचालित पं. देवकीनंदन दीक्षित स्कूल को प्रतिष्ठित करने में उनका बड़ा योगदान रहा।

उनकी छात्रा रहीं सामाजिक कार्यकर्ता सत्यभामा अवस्थी ने उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि शिक्षा जगत में उनका बड़ा नाम था। मेरी कक्षा 6वीं से 11वीं तक पढ़ाई देवकीनंदन स्कूल में हुई। वहां पढ़ाया और एनसीसी ऑफिसर रहीं तब भी दसाज मैडम ही प्रिंसिपल थीं। वह एक बेबाक और अनुशासन-प्रिय प्राध्यापिका थीं। उन दिनों लोग सिर्फ उनके कारण अपनी बेटियों का दाखिला देवकीनंदन स्कूल में कराते थे। वे आजीवन अविवाहित रहकर सत्य साईंबाबा की भक्त बनी रहीं।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here