रायपुर। राजधानी रायपुर में पुलिस ने 3 कारोबारियों के घर छापामार कार्रवाई करते हुए बड़ी मात्रा में नकली ब्रूक बांड रेड लेबल टी सहित डव शैम्पू व सर्फ एक्सेल जब्त किया है।मामले की जानकारी देते हुए सिविल लाइन थाना प्रभारी आरके मिश्रा ने बताया कि IP क्राइम प्राइवेट लिमिटेड दिल्ली के आपरेशन मैनेजर अनिल की सूचना पर कारोबारी प्रताप बनर्जी के पुराना राजेंद्र नगर स्थित निवास पर रेड कार्यवाही की गई जिसमें भारी मात्रा में रेड लेबल टी की नकली पैकेजिंग वाले खाली डब्बे पाए गए जिसके बाद प्रताप के बयान के आधार पर उसने कैलाश असीजा व प्रकाश पृथ्वानी के साथ मिलकर नकली उत्पाद कर पैकेजिंग करना स्वीकार किया।पुलिस टीम ने प्रकाश के गुढ़ियारी स्थित गोडाउन में भी छापेमार कार्यवाही की जिसके बाद तीनों कारोबारियों के खिलाफ कॉपीराइट एक्ट 1957 की धारा 63 के तहत अपराध दर्ज किया गया। पुलिस ने बताया कि इस मामले में जांच जारी है, आगे और भी बड़े खुलासे हो सकते है।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here