नई दिल्ली : भारतीय वायुसेना की ताकत में और इजाफा होने जा रहा है. दरअसल, आज तीन और राफेल लड़ाकू विमान भारत पहुंच रहे हैं. यह विमान शाम तक भारत पहुंच जाएंगे. इसके साथ ही दुश्मनों को जंग के मैदान में धूल चटाने की भारतीय वायुसेना की क्षमता बढ़ेगी.मिली जानकारी के अनुसार, तीनों राफेल विमान फ्रांस से उड़ान भरने के बाद रास्ते में बिना रुके भारत पहुंचेंगे. खबरों के मुताबिक यह तीनों राफेल विमान फ्रांस के एयरबेस से उड़ान भरने के बाद सीधे गुजरात के जामनगर में लैंड करेंगे. इतनी लंबी उड़ान के दौरान उनके साथ फ्रांसीसी वायुसेना का हवा में ईधन भरने वाला विमान भी रहेगा.गौरतलब है कि राफेल विमानों का पहला बेड़ा फ्रांस से 28 जुलाई को भारत आया था. इस बेड़े में पांच राफेल विमान थे. इन विमानों ने फ्रांस से उड़ान भरने के बाद संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में हाल्ट किया था. यहां रातभर रुकने के बाद विमानों ने अगले दिन वहां से भारत के लिए उड़ान भरी थी और फिर सीधे भारत में लैंड हुए थे.पहले बेड़े में भारत पहुंचे पाचों राफेल विमान आधिकारिक तौर पर भारतीय वायुसेना में भी शामिल हो चुके हैं. अंबाला एयरबेस पर उन्हें भारतीय वायुसेना में शामिल किया गया था. बता दें कि भारत और फ्रांस के बीच 59,000 करोड़ रुपये में 36 राफेल विमानों की डील हुई है. इनमें से पांच की डिलीवरी पहले ही कर चुका है.