धमतरी  | मध्यप्रदेश के भेड़ाघाट से वापस लौट रहे है धमतरी के जिला पंचायत सदस्य गोंविद साहू पर अज्ञात लोगों ने हमला कर दिया है। इस हमले में जिला पंचायत सदस्य घायल हो गए हैं, जिन्हें इलाज के लिए रायपुर के श्री नारायणा अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

बताया जा रहा है कि गोंविद साहू अपने गांव गुजरा के लोगों के साथ साहू समाज की आराध्य माता कर्मा की मूर्ति लाने एमपी के भेंड़ाघाट गए थे। वे जब मुर्ति लेकर वापस लौट रहे थे तब मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ बाॅर्डर के पास अज्ञात लोगों ने उन पर हमला कर दिया। परिजनों के मुताबिक जिला पंचायत सदस्य अभी बेहोशी की हालात में है और उन्हें आईसीयू में रखा गया है।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here