रायपर। रिपब्लिक भारत के प्रधान संपादक अर्नब गोस्वामी के साथ हुई दुर्व्यव्यवहार एवं हिरासत में लेने की घटना और महाराष्ट्र सरकार के तानाशाही रवैये के विरोध में आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय चौक में प्रदर्शन किया। एबीवीपी के महानगर मंत्री विभोर शाह ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा के हम पत्रकार अर्नब गोस्वामी की गिरफ्तारी की निंदा करते है।इसके साथ ही राष्ट्रपति महोदय से माँग करते है कि महाराष्ट्र सरकार को तत्काल बर्खास्त कर अर्नब गोस्वामी को रिहा किया जाए। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से महाराष्ट्र में अघोषित आपातकाल लागू है। बिना वारंट,बिना पूछताछ हाथापायी करते हुए बलपूर्व पकड़कर घसीटते हुए हिरासत में लिया गया ,ये लोकतंत्र पर हमला है। इस प्रदर्शन में विभोर ठाकुर, अमन ठाकुर, आकाश शर्मा, अखिलेश त्रिपाठी, संध्या वर्मा, राजेश बारीक, तिलक नाथ, शरद पट्ले, शानू सिंह, अनमोल, शर्मा,अजय, रोहन, मनीष, महर्षि उपस्थित थे।