नई दिल्ली : इंटीरियर डिजाइनर अन्वय नाईक और उनकी मां की खुदकुशी मामला में हाईकोर्ट के जमानत अर्जी ठुकराने के बाद अब रिपब्लिक टीवी के एडिटर अर्नब ने सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है. गोस्वामी की याचिका पर न्यायमूर्ति डी वाई चंद्रचूड़ और न्यायमूर्ति इंदिरा बनर्जी की अवकाश पीठ के समक्ष सुबह 10.30 बजे सुनवाई होनी है.

अर्नब के वकील निर्निमेष दुबे द्वारा सुप्रीम कोर्ट में दायर याचिका पर महाराष्ट्र सरकार के वकील सचिन पाटिल ने कैविएट दायर कर कहा कि उनका पक्ष सुने बगैर कोई आदेश जारी न किया जाए.

बता दें कि 2018 में इंटीरियर डिजाइनर अन्वय नाइक और उनकी मां को खुदकुशी के लिए उकसाने के मामले में रायगढ़ पुलिस ने अर्नब और दो अन्य लोगों को 4 नवंबर को गिरफ्तार किया था. बाद में अदालत ने इन्हें 18 नवंबर तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया था. अर्नब फिलहाल तलोजा जेल में बंद हैं.

 

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here