पटना : बिहार विधानसभा चुनाव के परिणाम NDA गठबंधन के पक्ष में आए हैं. NDA गठबंधन को 125 सीटों पर जीत मिली है, जो बहुमत के लिए जरूरी 122 सीटों से तीन अधिक है. बीजेपी को 74 और जेडीयू को तीन सीटों पर जीत मिली है. बीजेपी पहले ही यह साफ कर चुकी है कि सीटें कम आएं नीतीश कुमार ही सीएम बनेंगे. नी‍तीश लगातार चौथी बार और कुल सातवीं बार बिहार के मुख्‍यमंत्री पद का कार्यभार संभालेंगे. वे राज्‍य के 37वें मुख्‍यमंत्री के रूप में शपथ लेंगे.

नीतीश मुख्‍यमंत्री बने तो वे सातवीं बार शपथ लेंगे.

सबसे पहले वह 03 मार्च 2000 को मुख्यमंत्री बने थे लेकिन बहुमत के अभाव में सात दिन में उनकी सरकार गिर गई.

24 नवंबर 2005 में दूसरी बार उनकी ताजपोशी हुई.

26 नवंबर 2010 में तीसरी बार मुख्यमंत्री बने.

2014 में मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दिया लेकिन 22 फरवरी 2015 को चौथी बार मुख्यमंत्री बने.

20 नवंबर 2015 को पांचवी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ली.

फिर आरजेडी का साथ छोड़ा तो बीजेपी के साथ 27 जुलाई 2017 को छठी बार ताजपोशी हुई.

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here