रायपुर। राजधानी रायपुर के माना थाना क्षेत्र में हत्या (Raipur Murder) का मामला सामने आया है। नशे की महफ़िल में बैठे दोस्तों ने ही पूरी वारदात को अंजाम दिया हैजानकारी के मुताबिक मृतक देववृत विश्वास अपने दोस्तों के साथ माना कोविड अस्पताल के सामने बैठे था। उसी दौरान विवाद हुआ और उसके अज्ञात दोस्तों ने चाकू से देववृत विश्वास पर ताबड़तोड़ कई वार किए। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई और सभी आरोपी वहां से फरार हो गए। पुलिस के मुताबिक 22 वर्षीय मृतक देववृत विश्वास 11 ब्लाक माना इलाके में रहता है और इलाके में स्थित कपड़ा दुकान में काम करता है, साथ ही मृतक भी नशे का आदी बताया जा रहा है।गौरतलब है कि मामुली विवाद के चलते नशे में हत्या का कोई यह पहला मामला नहीं है। पिछले दो हफ्तो में राजधानी में 4 से ज्यादा हत्याएं हो चुकी है और करीब 50 से ज्यादा चाकुबाजी की घटनाओं में लोग घायल हुए हैं। फिलहाल माना थाना पुलिस अज्ञात आरोपियों की पतासाजी में जुटी हुई है।

 

 

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here