रायपुर : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (CM Bhupesh baghel) कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अहमद पटेल के श्रद्धांजलि कार्यक्रम में शामिल होने  गुरूवार सुबह गुजरात के लिए रवाना हुए. सीएम भूपेश शुक्रवार शाम ही गुजरात जानें वाले थे, लेकिन अपरिहार्य कारणों से रवानगी रद्द करनी पड़ी.गुजरात प्रवास के दौरान सीएम भूपेश बघेल कांग्रेस नेता अहमद पटेल के गृह ग्राम पीरामन जाएंगे और यहां वे अंतिम संस्कार कार्यक्रम में शामिल होंगे. इसके बाद सीएम भूपेश बघेल दोपहर बाद रायपुर लौटेंगे.गुजरात रवाना होने से पहले मुख्यमंत्री भूपेश बघेल छत्तीसगढ़ में बिगड़ते मौसम को लेकर बात की. उन्होंने कहा, सरकार की पूरी तैयारी है. इसके लिए जिला प्रशासन को आज जरूरी निर्देश जारी कर दिए जाएंगे. अपर मुख्य सचिव प्रभावित जिलों के कलेक्टरों के साथ बैठक करेंगे। उसमें धान खरीदी के संबंध में उचित निर्देश दिए जाएंगे.आज सुबह से ही राजधानी रायपुर समेत अधिकांश इलाकों में बादल छाए हुए हैं. मौसम विभाग ने आज और कल प्रदेश के कई इलाकों में बारिश की संभावना जताई है. ऐसे में सरकार ने सभी विभागों को अलर्ट रहने के निर्देश दिए हैं. धान खरीदी को देखते हुए किसानों को धान ढक कर रखने का कहा है.

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here