बिलासपुर। कांग्रेस नेता व अखिल भारतीय आदिवासी विकास परिषद् के प्रदेश अध्यक्ष संतकुमार नेताम ने जकांछ नेता अमित जोगी की पत्नी ऋचा जोगी के जाति प्रमाण पत्र मामले में एफआईआर दर्ज करने की मांग की है।

मुंगेली के पुलिस अधीक्षक व जरहागांव थाना प्रभारी को सौंपे गये ज्ञापन में नेताम ने कहा कि मेरी शिकायत पर 15 अक्टूबर को जिला स्तरीय जाति प्रमाण पत्र सत्यापन समिति ने ऋचा रूपाली साधू ( ऋचा जोगी) का जाति प्रमाण पत्र निलम्बित कर दिया है और उसे किसी भी लाभ से वंचित रखने का निर्देश दिया गया है। इस जाति प्रमाण पत्र के आधार पर ऋचा जोगी ने मरवाही उप चुनाव में 3 नवंबर को नामांकन पत्र दाखिल किया था, जिसे गौरेला-पेन्ड्रा-मरवाही के जिला निर्वाचन अधिकारी ने खारिज कर दिया था। अतएव आदिवासी वर्ग के हितों की रक्षा के लिये फर्जी अनुसूचित जनजाति प्रमाण पत्र बनाने वाली ऋचा जोगी पर आपराधिक प्रकरण दर्ज किया जाये।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here