रायपुर। छत्तीसगढ़ में प्रतिदिन हजारों की संख्या में कोरोना संक्रमितों की पहचान हो रही है. कोरोना संक्रमण के केसेस में कमी देखने को नहीं मिल रही है. वहीँ राजधानी में तेजी से कोरोना पैर पसारते जा रहा है. प्रदेश में कोरोना का कहर बदस्तूर जारी है.
छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य विभाग के मेडिकल बुलेटिन के अनुसार प्रदेश में शुक्रवार को 1879 नए कोरोना संक्रमितों की पुष्टि हुई है. जबकि इलाज के दौरान 8 मरीजों की मौत हो गई. प्रदेश में कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 2 लाख 32 हजार 835 हो गई है. इस बीमारी से 2 हजार 90 मरीज स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज होकर घर लौट गए है.
वर्तमान में कोरोना के 21 हजार 839 मरीज सक्रिय है. अब तक 2 लाख 8 हजार 183 कोरोना को मात देकर ठीक हो चुके हैं. राज्य में आज 33 हजार 400 लोगों का कोरोना टेस्ट किया गया है.
ठंड व हल्की बारिश की वजह से फ्लू के मरीज बढ़ गए हैं. एम्स, अंबेडकर, जिला व निजी अस्पतालों में मेडिसिन, चेस्ट व पीडियाट्रिक की ओपीडी में ऐसे रोजाना 1000 से ज्यादा मरीज इलाज कराने पहुँच रहे हैं. डॉक्टर इनमें 35 से 40 फीसदी मरीजों को कोरोना टेस्ट की सलाह दे रहे हैं. विशेषज्ञों का कहना है कि ठंड में फ्लू को हल्के में न लें, बल्कि विशेषज्ञ से सलाह लेकर दवा खाएं.