मुंगेली। आदिवासी नेता संतकुमार नेताम ने जरहागांव थाना में ऋचा जोगी के खिलाफ एफआईआर दर्ज किए जाने की मांग की है। अपनी लिखित शिकायत में संतकुमार नेताम ने बताया कि यह जानते हुए, भी कि जिला छानबीन समिति ने ऋचा जोगी की जाति प्रमाण पत्र को निलंबित किया। बावजूद इसके उन्होने नामांकन दाखिल किया। इसके बाद नामांकन रद्द भी हुआ। ऐसी सूरत में आदिवासी नहीं होते हुए भी ऋचा जोगी ने दो अपराध किेए हैं। इसलिए ऋचा जोगी के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया जाना जरूरी है। अपनी शिकायत में संतकुमार नेताम ने बताया कि मुंगेली जिला छानबीन समिति ने 16 अक्टूबर को एक आदेश पारित करते हुए ऋचा जोगी की जाति प्रमाण पत्र को निलंबित कर दिया। साथ ही समिति ने स्पष्ट निर्देश भी दिया कि किसी भी लाभ के लिए वंचित भी किया।बावजूद इसके ऋचा जोगी ने आदेश का पालन नहीं करते हुए फर्जी आदिवासी बनकर मरवाही विधानसभा उप चुनाव में नामांकन दाखिल किया। मुंगेली जिला छानबीन समिति के निर्देश और फैसला को ध्यान में रखते हुए चुनाव अधिकारी ने ऋचा जोगी के नामांकन को रद्द किया। संत कुमार नेताम ने कहा कि यह जानते हुए, भी छानबीन समिति ने जाति प्रमाण पत्र को लाभ के लिए वंचित किया है। बावजूद इसके फर्जी आदिवासी बनकर नामांकन दाखिल किया गया। इस बात को ध्यान में रखते हुए ऋचा जोगी के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया जाना जरूरी है।