सांसद, विधायक व जनप्रतिनिधियों ने टीकाकरण अभियान में लोगों का हौसला बढ़ाया

बिलासपुर। जिला अस्पताल में आज सुबह 11.28 बजे ज्ञानू भुई को कोविड का पहला वैक्सीन लगाकर जिले में वैक्सीनेशन अभियान शुरू किया गया। इसी दौरान जिला अस्पतालम में ज्ञानू भाई सिम्स चिकित्सालय में रामनाथ घोष को कोरोना का पहला टीका लगाया गया। दोनों ही चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी हैं जो कोरोना संक्रमित मरीजों के आने पर उन्हें रिसीव करने, शवों को उठाने छोड़ने और अस्पताल में दाखिले तक की जिम्मेदारी लगातार उठा रहे हैं।

जिला अस्पताल में अभियान की शुरूआत के दौरान वैक्सीनेशन सेंटर की आकर्षक सजावट की गई। नर्सिग स्टाफ ने आकर्षक रंगोली बनाई जिस पर लिखा था- गुड बाय कोरोना।

इस मौके सांसद अरुण साव, विधायक शैलेष पांडेय, रजनीश सिंह, महापौर रामशरण यादव, सभापति शेख नजीरुद्दीन, जिला कांग्रेस अध्यक्ष व पार्षद विजय केशरवानी सहित अनेक जन प्रतिनिधि व स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी उपस्थित थे। सांसद साव ने फीता काटकर वैक्सीनेशन अभियान की शुरूआत की।

दूसरी ओर सिम्स चिकित्सालय के वैक्सीनेशन सेंटर में रामनाथ घोष को कोरोना वैक्सीन लगाने के साथ ही टीकाकरण अभियान की शुरूआत की गई। इसके बाद वार्ड ब्वाय भुवनेश्वर कौशिक, लालाराम यादव, मुकेश राव ठाकरे, ओंकार नाथ यादव तथा पंकज मिश्रा को कोविड का टीका लगाया गया।

वैक्सीन लगवाने वालों को वैक्सीनेशन सेंटर में ही बनाये गये विश्राम कक्ष में आधा घंटा रुकने के लिये कहा गया ताकि किसी तरह की बेचैनी होने, तबियत बिगड़ने की स्थिति में उनका तुरंत उपचार शुरू किया जा सके।

ज्ञात हो कि 28 दिन के बाद वैक्सीन का दूसरा डोज लगवाना अनिवार्य है। सभी को टीका लगवाने के बाद क्यू आर कोड के साथ एक प्रमाण पत्र दिया जा रहा है जिसमें अगले वैक्सीनेशन की तारीख भी दर्ज की गई है। बिलासपुर जिले में 18 हजार से अधिक लोगों को टीका लगाया जाना है पर वर्तमान में आये डोज के अनुसार इनमें से 10 हजार लोगों को ही पहले चरण में मौका मिलेगा।

गौरेला पेन्ड्रा मरवाही जिले में भी आज कोरोना वैक्सीनेशन का कार्य प्रारंभ हुआ। यहां की तैयारियों का निरीक्षण करने कलेक्टर नम्रता गांधी पहुंची। यहां कुल 2120 लोगों को टीका लगाने का लक्ष्य रखा गया है। पहले दिन 100 लोगों को टीका लगाया गया जिनमें सफाई कर्मचारी, वार्ड ब्वाय, नर्स व आंगनबाड़ी कार्यकर्ता शामिल हैं।

600 में से 76 बीमार, 165 आये नहीं, पहले दिन 60 फीसदी सफलता ही मिली कोविड वैक्सीनेशन को  

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here