गौरेला-पेन्ड्रा-मरवाही। यातायात सुरक्षा मास के उद्घाटन अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में विधायक डॉ. के.के. ध्रुव ने कहा कि एक डॉक्टर के रूप में क्षेत्र में सेवायें देते हुए उन्होंने पाया कि दुर्घटना में गंभीर घायल होने के अधिकतर मामले बिना हेलमेट वाहन चलाने से होती है। इसे लेकर जन-जागरूकता लाने की जरूरत है।

पुलिस अधीक्षक सूरज सिंह परिहार ने कहा कि जिले की 85 प्रतिशत जनता गांवों में रहती है। वे हाट-बाजार आने पर हेलमेट नहीं लगाते, तीन सवारी भी चलते हैं। इसके चलते दुर्घटना और मौतें भी होती हैं। इसे लेकर लोगों का जागरूक होना जरूरी है।

आज से जीपीएम जिले में राष्ट्रीय यातायात सुरक्षा मास प्रारंभ हुआ जो 17 फरवरी तक चलेगा। सड़क दुर्घटनाओं को रोकने व यातायात नियमों के पालन के लिये माह भर अभियान चलाया जायेगा। अभियान की शुरूआत आज रक्षित केन्द्र में आयोजित एक समारोह में की गई। इस मौके पर हेलमेट रैली व यातायात रथ को अतिथियों ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया जो रक्षित केन्द्र अमरपुर से प्रारंभ होकर पेन्ड्रा, सेमरा, गुरुकुल, गौरेला, दुबटिया होते हुए वापस पुलिस लाइन अमरपुर में समाप्त हुई।

यातायात मास के दौरान चित्रकला, स्लोगन, कविता प्रतियोगितायें भी आयोजित की जा रही हैं।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here