*आंदोलन जारी रहेगा, उड़ानों के लिये शेड्यूल जारी करे सरकार- संघर्ष समिति
*सांसद ने मोदी का, विधायक ने बघेल का माना आभार
बिलासपुर। बिलासा एयरपोर्ट बिलासपुर को 3सी वीएफआर लाइसेंस मिल गया है। अब 72 और 78 सीटर विमान के महानगरों तक उड़ान भरने में कोई तकनीकी बाधा नहीं रह गई है। केन्द्र सरकार की ओर से जारी अनुमति को लेकर संघर्ष समिति ने हर्ष व्यक्त किया है लेकिन कहा है कि जब तक बिलासपुर से महानगरों के लिये हवाई सेवा शुरू नहीं होगी, आंदोलन जारी रहेगा।
केन्द्र सरकार की नागरिक विमानन मंत्रालय के उप संचालक सत्य प्रकाश राय की ओर से चकरभाठा, बिलासपुर एयरपोर्ट के प्राधिकृत अधिकारी को जारी पत्र में थ्री-सी लाइसेंस मंजूर किये जाने की जानकारी दी गई है। हवाई सेवा शुरू करने के लिये विगत वर्षों से बिलासपुर हाईकोर्ट में जनहित याचिकायें लम्बित हैं। हाईकोर्ट प्रैक्टिसिंग बार एसोसियेशन के अध्यक्ष संदीप दुबे, पत्रकार कमल दुबे व अन्य की याचिकाओं पर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने कई बार केन्द्र व राज्य सरकार को फटकार भी लगा चुकी है। पिछली सुनवाई के दौरान केन्द्र सरकार की ओर से बताया गया था कि चकरभाठा एयरपोर्ट का सुरक्षा मानकों के अनुसार निरीक्षण हो चुका है और इसकी रिपोर्ट में कोई खामी नहीं होने पर थ्री-सी लाइसेंस जारी कर दिया जायेगा।
हवाई सुविधा जनसंघर्ष समिति ने बिलासपुर के बिलासा एयरपोर्ट के लिये 3सी वी.एफ.आर दिये जाने के फैसले का स्वागत किया है। संघर्ष समिति की ओर से अधिवक्ता सुदीप श्रीवास्तव ने कहा कि बिलासपुर से 72 व 78 सीटर विमान दिन के समय उड़ान भरने के लिये अनुमति प्राप्त हुई है। 3सी वीएफआर लाइसेंस मिलने के बाद बिलासपुर से महानगरों तक उड़ान शुरू करने का मार्ग खुल गया है। उन्होंने केन्द्र सरकार से मांग है कि अतिशीघ्र बिलासपुर से दिल्ली, मुम्बई, कोलकाता, हैदराबाद, बेंगलूरु, पुणे और गुवाहाटी आदि महानगरों के लिये उड़ान की मंजूरी दे।
गौरतलब है कि पिछले एक साल से बिलासपुर हवाई अड्डे को 2सी से 3सी वीएफआर में बदलने का कार्य मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा घोषित 27 करोड़ रुपये के आवंटन से हो रहा था। अभी लगभग 7 करोड़ की लागत में एक नई टर्मिनल बिल्डिंग भी तैयार होना है। हाईकोर्ट के द्वारा भी लगातार जनहित याचिकाओं में आदेश पास कर इस हेतु निर्देश दिये जा रहे थे।
हवाई सुविधा जनसंघर्ष समिति के 244 दिन के अखंण्ड धरने में लगभग 300 संगठनों की भागीदारी रह चुकी है और यह आंदोलन आज भी जारी रहा। श्रीवास्तव ने बताया कि उड़ानें शुरू होने तक आंदोलन जारी रहेगा। हमारा लक्ष्य 4सी लाइसेंस हासिल करने का है। कल गुरुवार को 245वें दिन अब तक आंदोलन में शामिल हुए संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ थ्री-सी वीएफआर लाइसेंस मिलने की बधाई एक दूसरे को धरना स्थल राघवेन्द्र राव सभा भवन परिसर में दिया जायेगा।
कल 245वें दिन संघर्ष समिति ने अब तक आंदोलन में शामिल हो चुके जनसंगठनों के प्रतिनिधियों को आमंत्रित किया है कि इस उपलब्धि पर खुशी मनाई जा सके।
बिलासपुर। भारत सरकार के नागर विमानन मंत्रालय ने बिलासपुर हवाईअड्डा चकरभाठा को 3 सी केटेगरी का लाइसेंस जारी कर दिया है। इसके लिए गत वर्ष 26 दिसंबर को प्रस्ताव भेजा गया था, जिस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए एक माह में ही भारत सरकार ने 3 सी लाइसेंस जारी कर दिया। अब चकरभाठा से जल्द हवाई सेवा शुरू होने का मार्ग प्रशस्त हो गया है।
सांसद, विधायक ने जताई खुशी
सांसद अरुण साव ने कहा कि चकरभाठा हवाईअड्डे से जल्द हवाई सेवा शुरू करना सरकार की प्राथमिकता में है। 26 दिसम्बर को थ्री सी कैटेगरी के लिये राज्य सरकार ने आवेदन किया था और एक माह से भी कम समय में केन्द्र सरकार ने लाइसेंस जारी कर दिया है। इसके लिये वे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व नागर विमानन मंत्री हरदीप सिंह पुरी के आभारी हैं। साव ने बताया कि उन्होंने मंत्री को पत्र लिखकर बिलासपुर-भोपाल और प्रयागराज, बनारस रूट पर विमान सेवा शीघ्र शुरू करने की मांग की है।
दशकों पुरानी मांग पूरी होने जा रही- पांडेय
विधायक शैलेष पांडेय ने कहा कि बिलासपुर के लोगों का वह सपना पूरा होने जा रहा है जो यहां के लोग कई दशकों से देख रहे थे। इसमें मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की सर्वाधिक सक्रिय भूमिका रही है। विधायक ने कहा कि उन्होंने बिलासपुर से हवाई सेवा शुरू करने के लिये विधानसभा के भीतर और सड़क पर संघर्ष किया। कामकाज की गति बनाये रखने के लिये लगातार बिलासा दाई एयरपोर्ट जाते रहे। यह बिलासपुर के लोगों के लिये बड़ी खुशी का दिन है।
अधिवक्ता राजेश केशरवानी, अशोक पाटिल, अरविन्द सिन्हा, गुरुदेव शरण, सलीम काज़ी, ए भक्ता, काशी वन्दे सहित अनेक अधिवक्ताओं ने इस मामले में कोर्ट में पैरवी की है। उन्होंने चकरभाठा से थ्री- सी लाइसेंस उड़ान की अनुमति जारी होने पर हर्ष व्यक्त किया है।