गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या हुई थी नेचर सिटी मेन रोड में वारदात
बिलासपुर। नेचर सिटी, उसलापुर स्थित सतीश्री ज्वैलर्स के संचालक पर हमला कर घायल कर देने वाले तथा लूट की कोशिश करने के आरोपियों को गिरफ्तारी की मांग पर आज बिलासपुर सराफा एसोसियेशन ने पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा।
गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या हुई इस वारदात के आरोपी अब तक गिरफ्तार नहीं हुए हैं जिससे लोगों में रोष बढ़ता जा रहा है। आज एसोसियेशन के पदाधिकारियों ने एसपी से मांग की हमलावरों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाये।
दुकान में लूट के इरादे से 25 जनवरी की 7.50 बजे चार घुसे थे। दुकानदार आलोक सोनी ने पर एक हथियारबंद ने गोली चला दी। उन्हें अपोलो अस्पताल में दाखिल कराया गया था, इसके बाद बेहतर इलाज के लिये हैदराबाद ले जाया गया है।