बिलासपुर। प्रदेश कांग्रेस कमेटी विधि विभाग के अध्यक्ष संदीप दुबे ने कहा है कि भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ. रमन सिंह अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं का वीडियो ट्वीट कर कह रहे हैं कि छत्तीसगढ़ का ठगा हुआ युवा क्या कह रहा है और घोषणा पत्र में किये वायदे पूरे कीजिये।
.@bhupeshbaghel जी और @TS_SinghDeo जी कान खोल कर सुनिए!
छत्तीसगढ़ का ठगा हुआ युवा क्या कह रहा है और घोषणा पत्र में किये गए वादे पूरे कीजिये। pic.twitter.com/F3TLalNrxq
— Dr Raman Singh (@drramansingh) January 28, 2021
इस ट्वीट में वीडियो टैग किया गया जिसमें उन्होंने पोस्ट किया कि .@bhupeshbaghel जी और @TS_SinghDeo जी कान खोल कर सुनिए!
दुबे ने कहा कि आज इस ट्वीट से रमन सिंह की पोल खुल गयी बीजेपी का असली चेहरा उजागर हो गई। जिस वीडियो को टैग किया गया वह इन्हीं के कार्यकर्ता अभिषेक चौबे का है। बीजेपी से और डॉ रमन से ऐसी ही उम्मीद की जा सकती है। 15 साल इस बीजेपी के कार्यकर्ता ने डॉ रमन सिंह के साथ मिलकर जनता को ठगने का काम किया था और वही लोग मुद्दाविहीन राजनीति कर रहे हैं। छत्तीसगढ़ के विकास को इनसे देखा नही जा रहा है। यही वे लोग है जो दीप सिद्धू को लाल किले पर झंडा पहराने देते हैं।