9 मोबाइल, लैपटॉप, एलईडी टीवी और 20 हजार नगदी भी जब्त
बिलासपुर। पाकिस्तान क्रिकेट लीग में लाहौर व पेशावर के बीच चल रहे 20-20 मैच में सट्टा खिला रहे तीन खाईवालों को सिटी कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इनसे 19, 580 रुपये नगद के अलावा करोड़ों की सट्टा-पट्टी जब्त की गई है।
सिविल लाइन पुलिस की टीम ने मुखबिर से सूचना मिलने पर कैरियर प्वाइंट दयालबंद के पीछे एक मकान में दबिश दी। यहां पत्रकार कॉलोनी निवासी दिनेश टेकानी, कश्यप कॉलोनी के अमित वाधवानी व विद्यानगर के यारा खान पाकिस्तान में लाहौर व पेशावर के बीच चल रहे मैच पर ऑनलाइन सट्टे की बुकिंग कर रहे थे। आरोपियों से नौ मोबाइल, लैपटॉप, एलईडी टीवी भी जब्त किया गया है।