बिलासपुर। जिला शहर कांग्रेस कमेटी ने आज छत्तीसगढ़ राज्य के स्वप्नदृष्टा डॉ. खूबचंद बघेल की 52वीं पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि दी। कांग्रेसजनों ने उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया।

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस भवन में संत रैदास जयंती, डॉ. अबुल कलाम आजाद तथा कस्तूरबा गांधी की पुण्यतिथि पर उनका स्मरण किया। इस अवसर पर वक्ताओं ने डॉ. खूबचंद बघेल व अन्य विभूतियों के व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम में शहर अध्यक्ष प्रमोद नायक, प्रदेश प्रवक्ता अभय नारायण राय, सैय्यद जफर अली, एसएल रात्रे, ऋषि पांडे, अनिल सिंह चौहान, ब्रजेश साहू आदि ने भी विचार रखे। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में कांग्रेस पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थे।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here