बिलासपुर। प्रदेश में फिर से कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए पुलिस ने लोगों को सोशल डिस्टेंस और मास्क पहनने के लिये जागरूक करना शुरू किया है। आज लोगों को समझाइश दी गई और शहर के विभिन्न चौक-चौराहों पर 350 लोगों पर 100-100 रुपये का जुर्माना भी लगाया गया।
पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल के निर्देश पर आज से सभी थानों में कोरोना गाइडलाइन का सार्वजनिक स्थलों पर कड़ाई से पालन कराने का अभियान शुरू किया गया है।