बिलासपुर। गौरेला-पेन्ड्रा-मरवाही जिले के पुलिस अधीक्षक सूरज सिंह परिहार के नाम से किसी ने फर्जी फेसबुक आईडी बना ली है और उनके दोस्तों से पैसे की मांग की जा रही है। एसपी ने खुद इसकी जानकारी सोशल मीडिया पर दी है और लोगों से सावधान रहने की अपील की है।
बीते कई महीनों में इस तरह के कई मामले सामने आये हैं, जिनमें अधिकारियों व अन्य जानी पहचानी हस्तियों के फर्जी फेसबुक एकाउन्ट ठग तैयार कर मैसेंजर के जरिये पैसे की डिमांड करते हैं। ऐसी ही शिकायत जीपीएम के एस पी परिहार को मिली है।
फेस बुक पर एक पोस्ट डालकर लोगों को आगाह करते हुए उन्होंने कहा है कि किसी ने मेरे नाम से फेसबुक पर फर्जी प्रोफाइल बना ली है और मेरे फ्रेंडलिस्ट में शामिल लोगों से पैसे की डिमांड की जा रही है। उन्होंने कहा है कि ऐसी मांग किसी ने की हो तो मुझे जानकारी दें और उस कॉन्टेक्ट को ब्लॉक करें। इसके साथ ही सितम्बर 2020 में डाली गई एक पोस्ट को एस पी ने दोबारा पोस्ट किया है और लिखा है कि सन् 2005 में जब उन्होंने पहली नौकरी पकड़ी तब से आज तक अपने पिता से भी रुपये नहीं लिये हैं। यदि कोई मेरे नाम से पैसे मांग रहा है तो उसे फर्जी प्रोफाइल समझें। मुझे जब कभी पैसे की जरूरत होगी तो बहुत नजदीकी लोगों से फोन करके मागूंगा।
मालूम हो कि इसके पहले अभिषेक मीणा, प्रखर पांडेय सहित कई इंस्पेक्टर और दूसरे अधिकारियों के नाम पर फेक आईडी बनाकर पैसे मांगे जाने की शिकायतें आ चुकी हैं।