बिलासपुर। पांच बच्चों की मां, जिनमें एक दुधमुंहा बच्चा भी था लेकर अपने घर से निकल गई। वह अपने पति के साथ हुए झगड़े से दुखी थी। पांच दिन बाद उसे पुलिस ने ढूंढ निकाला। वह एक लंगर में रुकी हुई थी, जहां उसे व उसके बच्चों को खाना मिल रहा था।
कल 11 मार्च को सेमरताल, कोनी के राजाराम सूर्यवंशी (62 वर्ष) ने थाने में रिपोर्ट लिखाई कि उसके बेटे अमर की पत्नी मधु (35 साल) बीते 7 मार्च से घर से निकल गई है। वह अपने साथ डेढ़ साल के दुधमुंहे बच्चे के अलावा अपने चार और बच्चों को ले गई है। पास-पड़ोस व रिश्तेदारों में पता नहीं चलने पर वे थाने पहुंचे हैं।
पुलिस के सामने बाल-बच्चों का गायब होना एक बड़ा मसला बन गया। तत्परता दिखाते हुए एसपी प्रशांत अग्रवाल के निर्देश पर गायब महिला मधु व उनके बच्चों की तलाश पुलिस टीम ने शुरू की। काफी प्रयास के बाद वे चकरभाठा स्थित सामुदायिक भवन के पास मिल गई जहां लंगर चल रहा था। वहां वह अपने व बच्चों के खाने-पीने की जरूरत पूरी कर रही थी। महिला ने बताय कि उसका पति व सास-ससुर से विवाद हुआ, जिसके चलते किसी को बताये बिना नाराजगी के चलते घर से निकल गई। पुलिस ने इस मामले में अपराध दर्ज नहीं किया है क्योंकि बच्चे मां के ही साथ थे। महिला व बच्चों को पुलिस ने परिवार के सुपुर्द कर दिया है और विवाद नहीं करने की सलाह दी है।