करगीरोड (कोटा ) गौरीशंकर सिद्ध हनुमान मंदिर कोटा में मंगलवार 27 अप्रैल हनुमान जन्मोत्सव मनाया गया। लाक डाउन में गाइड लाइन के अनुसार मंदिर में भंडारा, भजन कीर्तन, सामूहिक हनुमान चालीसा व सुंदर कांड का पाठ इस बार नहीं किया गया। शांति पूर्ण ढंग से इस बार उत्सव मनाया गया।
इस बार पूजा अर्चना के बाद मंदिर परिसर का दरवाजा बंद कर दिया गया था। बाहर से आने वाले भक्तों को मंदिर के समाने से दर्शन लाभ मिला। नगर वासियों ने अपने अपने घरों में अपने परिवार के मिलकर जन्मोत्सव मनाया।
प्रमुख पुजारी हरीश चौबे ने बताया कि विश्व शांति, एवं कोरोना से बचाव के लिये मंदिर परिसर में हवन पूजा पाठ एवं हनुमान चालीसा सुंदरकांड का पाठ किया गया। हनुमान जन्मोत्सव मंगलवार पड़ने के कारण बहुत ही उत्तम दिन माना गया है। हनुमान चालीसा व सुंदरकांड का पाठ करने से घर में आ रही बाधा एवं व्यापार में रुकावट दूर हो जाती है।