बिलासपुर। अक्षय तृतीया और परशुराम जन्मोत्सव पर राजकिशोरनगर में मां ललितांबा निशुल्क भोजन सेवा समिति की ओर से हवन, पूजन का कार्यक्रम हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।

समिति के आशीष नामदेव एवं मास्टर बी. अनिमेष ने कार्यक्रम संचालन कियाl शाम को पूड़ी- हलवा, दक्षिण भारतीय व्यंजन पुलीहारम और आलू टमाटर की सब्जी बनाई गई। दिन में मटर -पुलाव गोभी आलू एवं दाल फ्राई बनाया गया l कोविड पॉजिटिव परिवार एवं ओम क्वॉरेंटाइन परिवार को प्रसाद की घर पहुंच सेवा दी गई।

इस अवसर पुरी पीठाधीश्वर स्वामी निश्चलानंद शंकराचार्य का एवं भगवान परशुराम के छायाचित्र पर माल्यार्पण कर भोग प्रसाद अर्पण किया गया और भगवत संकीर्तन द्वारा आराधना किया गया l

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here