बिलासपुर। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के द्वारा कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम के लिये रायगढ़ जिले के झाराडीह, राबर्टसन, भूपदेवपुर, किरोड़ीमल नगर, जामगा एवं कोतरलिया स्टेशनों में ठहरने वाली विभिन्न स्पेशल गाड़ियों के ठहराव को कंटेनमेंट अवधि तक अस्थायी रूप बंद किया गया है। इस पर रेलवे प्रशासन द्वारा विभिन्न मेमू स्पेशल ट्रेनों के ठहराव को उपरोक्त स्टेशनों पर 20 मई से 21 जून तक अस्थायी बंद किया गया जा रहा है। इन ट्रेनों में 08736 बिलासपुर-रायगढ़ मेमू स्पेशल, 08735 रायगढ़-बिलासपुर मेमू स्पेशल, 08738 बिलासपुर-रायगढ़ मेमू स्पेशल, 08737 रायगढ़-बिलासपुर मेमू स्पेशल, 08264 बिलासपुर-टिटलागढ़ पैसेंजर स्पेशल, 08263 टिटलागढ़-बिलासपुर पैसेंजर स्पेशल, तथा 08861 गोंदिया-झारसुगुड़ा मेमू स्पेशल तथा 08862 झारसुगुड़ा-गोंदिया मेमू स्पेशल शामिल हैं। गोंदिया-झारसुगुड़ा तथा झारसुगुड़ा-गोंदिया ट्रेन वर्तमान में 30 मई तक रद्द है।