रायपुर. एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने शुक्रवार को चार अलग-अलग जगह छापा मारकर रिश्वत लेते हुए जनपद पंचायत के एक सीईओ और 3 पटवारियों को गिरफ्तार किया है। उनके खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम के तहत अपराध दर्ज किया है।
बलरामपुर जिले में एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने एक पटवारी अमित गुप्ता को 40 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। टीम ने बरियों इलाके के पटवारी को बघिमा क्षेत्र के एक ढाबे से गिरफ्तार किया, जब वह एक नक्शा और जमीन का नामांतरण करने के नाम पर सियाराम यादव नाम के व्यक्ति से रिश्वत लेने के लिए पहुंचा था। शिकायतकर्ता यादव से उसने 1 लाख 20000 रुपए की मांग की थी, जिसकी तीसरी और अंतिम किस्त लेते समय वह दबोच लिया गया। डीएसपी अजितेश सिंह के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई।
बलौदा बाजार के बिलाईगढ़ ब्लॉक में जनपद पंचायत के सीईओ कुलेश्वर गायकवाड को 20000 रुपए की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार कर लिया गया। स्कूल अहाता निर्माण के बकाया ₹ 3 लाख के भुगतान के लिए उसने ठेकेदार से रिश्वत मांगी थी। कवर्धा जिले में लोहारा के पटवारी गजेंद्र चंद्रवंशी को ऋण पुस्तिका बनाने के एवज में ₹ 11 हजार रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया। इसी तरह जगदलपुर के मैनपुरी में जमीन का नामांतरण करने के बदले 8000 रुपए रिश्वत लेते हुए पटवारी मुकेश कुमार बिश्नोई को उसके कार्यालय से गिरफ्तार किया गया।