रायगढ़. जिले के धर्मजयगढ़ वन मंडल के छाल रेंज में मंगलवार की सुबह एक मादा हाथी का शव मिला है। शव बिजली खंभे के पास मिला है, जिस पर ट्रांसफारमर भी लगा हुआ है। उसकी मौत करंट से होने की आशंका है। मिली जानकारी के अनुसार छाल रेंज के बनहर गांव में हथिनी का शव पाया गया। ग्रामीणों ने इसकी सूचना वन विभाग को दी। वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई है। डॉक्टरों और विशेषज्ञों की टीम भी मौके पर पहुंची हुई है।  इस बात की जांच की जा रही है कि उसकी मौत कैसे हुई। मौत स्वाभाविक है अथवा करंट लगने से हुई है यह पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मालूम हो सकेगा। हाथी की उम्र 15 साल बताई जा रही है। बीते एक साल के भीतर राज्य में 13 हाथियों की मौत अलग-अलग कारणों से हो चुकी है। छाल रेंज में बीते 15 सालों में 23 हाथियों की जान जा चुकी है। करंट लगने से बीते चार साल में 45 हाथियों की जान जा चुकी है।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here