बिलासपुर। ढाई साल में कांग्रेस सरकार कर्ज में डूब गई है और दिवालिया होने की ओर बढ़ रही है। किसी भी सरकार के लिए ढाई साल का कार्यकाल स्वर्णिम काल होते हैं, मगर भूपेश बघेल की सरकार ने ढाई साल गंवा दिए हैं। सरकार के पास पैसे नहीं है। उक्त बातें पूर्व मुख्यमंत्री डॉ- रमन सिंह ने करबला स्थित बीजेपी कार्यालय में पत्रकारों से चर्चा करते हुए कही ।
उन्होंने कहा कि भूपेश बघेल सरकार के ढाई साल पूरे हो चुके हैं और अब उल्टी गिनती शुरू हो गई है। हम लोग गांव-गांव जाकर जनता से सीधा संवाद कर रहे हैं तो उन्हें इस सरकार के प्रति घोर निराशा, आक्रोश और पीड़ा दिखाई देती है और वह अपने को ठगा सा महसूस कर रहे हैं। छत्तीसगढ़ के साथ ही बिलासपुर के हालात बहुत गंभीर हैं। यहां अवैध प्लाटिंग हो रही है। नगर निगम के अधिकारी चुप बैठे हैं। सत्ता के संरक्षण में भू माफिया सक्रिय है। यहां अमृत मिशन के कार्य, अरपा भैसाझार परियोजना, तिफरा ओवरब्रिज का काम, सब लटके हुए हैं। दरअसल, सरकार की इच्छाशक्ति ही नहीं है कि वह हमारी सरकार के कार्यकाल के दौरान स्वीकृत किए गए कार्यों को पूरा करें। पूरे प्रदेश में रेत माफिया सक्रिय हैं और उन्हें सत्ता का संरक्षण प्राप्त है। कानून व्यवस्था की स्थिति भी गंभीर है। जिस तरह प्रदेश में अराजकता का माहौल है उसे आम आदमी भी महसूस कर रहा है। बेरोजगारों को रोजगार तथा बेरोजगारी भत्ता के सवाल पर यह सरकार जवाब नहीं दे रही है। किसानों का रकबा कम क्यों किया जा रहा है? किसानों को 2 साल का बोनस भी नहीं मिला है। महिलाओं से शराबबंदी का वादा किया गया था वह भी पूरा नहीं हुआ। वृद्धावस्था पेंशन भी नहीं मिल रही है। इसका जवाब सरकार के पास नहीं है। सरकार पूरी तरह संवेदनहीन हो चुकी है। यहां के विधायक पुलिस विभाग में कमीशन की बात उठाते हैं। ढाई साल में छत्तीसगढ़ अपराध गढ़ बन चुका है। इस अवसर पर मस्तूरी विधायक डॉ. कृष्णमूर्ति बांधी, पूर्व सांसद लखनलाल साहू, बेलतरा विधायक रजनीश सिंह, भूपेंद्र सवन्नी आदि उपस्थित थे।