बिलासपुर. यातायात सिपाही के साथ गाली गलौच करने और धमकी देने के आरोपी रेलवे क्षेत्र के ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष मोती ठारवानी को पुलिस ने नागपुर के कामठी इलाके से गिरफ्तार किया है। जिला पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि उसको बिलासपुर लाया जा रहा है, पूछताछ के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
बीते 19 जून को मोती ठारवानी ने श्रीकांत वर्मा मार्ग चौराहे पर ड्यूटी कर रहे आरक्षक राम कुमार रजक से तब दुर्व्यवहार किया था, जब उसे रॉन्ग साइड में स्कूटर घुसाने के कारण रोका गया। उसने आरक्षक को ना सिर्फ गंदी गालियां दी, बल्कि अपने पद का रौब झाड़ते हुए देख लेने की धमकी दी। आरक्षक के साथ उसने झूमा-झटकी की भी की और मोबाइल भी झपट लिया था। इस पूरी घटना का वीडियो वायरल हो गया। इसके बाद पुलिस ने मोती ठारवानी के खिलाफ गैर जमानती धाराओं में अपराध दर्ज किया था। अपराध दर्ज होने के बाद ठारवानी फरार हो गया था। उसके ठिकानों पर पुलिस ने छापामारी भी की। शुक्रवार को पुलिस को मालूम हुआ कि वह नागपुर के कामठी इलाके में है। जिला पुलिस की एक टीम ने वहां पहुंचकर उसे गिरफ्तार कर लिया। इस बीच जिला कांग्रेस कमेटी शहर ने मोती ठारवानी से जवाब तलब किया और इसकी रिपोर्ट प्रदेश कांग्रेस कमेटी को भेजी। संगठन की ओर से अभी थारवानी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई है।