नई दिल्ली. IPS जीपी सिंह का विवादों से नाता रहा है. प्रदेश में उनकी छवि एक अक्खड़ पुलिसवाले की है. वे जिस इलाके और डिपार्टमेंट में रहे वहां उनके निचले अधिकारियों से विवाद ही रहे. बस्तर SP रहते उन्होंने IG के घर ही छापा मरवा दिया था. उन पर जूनियर IPS राहुल शर्मा की हत्या का भी इल्जाम लगा था. जीपी सिंह के तार ओडिशा से भी जुड़ रहे हैं. 10 जगहों में छापेमारी के अलावा ओडिशा के एक ठिकाने पर भी एसीबी ने रेड डाली है.

प्रसानिक गलियारों में IPS सिंह की छवि कुछ ठीक नहीं मानी जाती है. SP बनने के साथ ही IPS जीपी सिंह का नाम विवादों में जुड़ना शुरू हो गया था. बस्तर SP रहने के दौरान IPS सिंह करीब 100 ग्रामीणों को बंधक बनाकर रायपुर ले आए थे, यह सोचकर कि उन्हें गैलेंट्री अवॉर्ड मिलेगा. लेकिन ग्रामीन नक्सली नहीं बल्कि सामान्य आदिवासी निकले. इस काम से छत्तीसगढ़ पुलिस की किरकिरी हुई थी.

बस्तर IG के घर मारा छापा
एक IG के घर से लूट की रकम बरामद करने की साजिश में भी इनका नाम आया था. सूत्रों की मानें तो बस्तर में ही SP रहने के दौरान जीपी सिंह ने तब IG रहे एमडब्ल्यू अंसारी के बंगले पर छापा मारा था. इस कार्रवाई में IG के पीएसओ के कमरे से ढाई लाख रुपए मिले थे. जिसके बाद उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस लेकर बताया कि यह ढाई लाख रुपए की रकम लूट की थी. इसके बाद IG एमडब्ल्यू अंसारी का राज्य सरकार ने तबादला कर दिया था. जीपी सिंह खेल संचालक भी रहे. इस दौरान भी वे विवादों से रहे. जिसके बाद उन्हें बिलासपुर IG बनाया गया. वहां भी उनका विवाद ने पीछा नहीं छोड़ा. जब ये IG रेंज बिलासपुर थे तो बिलासपुर एसपी ने आत्मत्या कर ली थी. उसका आरोप जीपी सिंह पर लगा था. हालांकि वो उसमें बरी हो गए थे.

ठंडे बस्ते में एसपी राहुल शर्मा की मौत की जांच
कहा जाता है कि IG और एसपी राहुल शर्मा (SP Rahul Sharma) की नहीं बनती थी. सिंह से परेशान हो SP राहुल शर्मा मार्च 2012 में आत्महत्या कर ली थी. राहुल शर्मा के सुसाइड नोट में भी उन्होंने प्रताड़ना का आरोप लगाया था, लेकिन जीपी सिंह पर जांच तो हुई पर उन पर कोई आंच नहीं आई. वे उन्हें क्लीन चिट मिल गई. राहुल शर्मा को इंसाफ तो नहीं मिला लेकिन लेकिन जी.पी.सिंग को पदोन्नति भी मिल गई. राहुल शर्मा के आत्महत्या पर जांच के लिए दबाव बनाया जरूर जाता है लेकिन पूरा मामला अब ठंडे बस्ते में है.

SP शर्मा ने सुसाइड नोट में बताया था एरोगेंट
एक किस्सा ये भी है कि राहुल शर्मा को परेशान करने के लिए जीपी सिंह उनसे जूनियर अफसर को एसपी का पदभार दे दिया था. दरअसल, IPS राहुल शर्मा छुट्टियों पर गए थे, तभी मौका पाकर IG सिंह ने उनकी कुर्सी पर जूनियर को बैठा दिया था. शर्मा ने खुदकुशी की थी तो सुसाइड नोट में लिखा था, आई एम जस्ट सिक एंड फ्रेड ऑफ द लाइफ। सच एज इंटरफिएरिंग बॉस, सच एज एरोगेंट एंड हाटी जज ऑफ द हाईकोर्ट… दी बोथ है रूड माई पीस ऑफ माइंड …. डिस्टर्बिंग माय फैमिली… आई चूज डैथ ओवर डिसग्रेस एंड ह्यूमिलेशन!

राहुल शर्मा का लैपटॉप करवा दिया गायब
इतना ही राहुल शर्मा अपने पास हमेशा अपना लैपटॉप रखते थे. उसमें वे अपने साथ होने वाली सभी चीजें लिखा करते थे. राहुल शर्मा का शव ऑफिसर्स मेस में मिला था, लेकिन उनका लैपटॉप आज तक नहीं मिला. कहा जाता है कि लैपटॉप सिंह ने गायब कराया था.

ओडिशा से जुड़ रहे तार
IPS जीपी सिंह के ठिकानों पर मारे गए छापे में प्रदेश के 10 ठिकानों के अलवावा ओडिशा के बड़बिल में भी दबिश दी गई. आपको बता दें कि बड़बिल केन्दुझर ज़िले के अंतर्गत एक शहर है. यहां से भी सिंह के तार जुड़े हो सकते हैं. हालांकि यह एसीबी ही बताएगी कि ओडिशा से इनका क्या संबंध है.

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here