देहरादून, 3 जुलाई। उत्तराखंड के नए मुख्यमंत्री के रूप में पुष्कर सिंह धामी के चयन से उनका परिवार बहुत खुश है. परिवार ने धामी को यह मौका देने के लिए बीजेपी आलाकमान का आभार जताया है. खटीमा में रहने वाली पुष्कर सिंह धामी की मां विषणा देवी ने कहा, ‘मैं अपने बेटे को उत्तराखंड का मुख्यमंत्री बनते देखने के लिए बहुत खुश हूं. उसने यहां तक पहुंचने के लिए बहुत मेहनत की है. दुख बस इस बात का है कि बेटे की यह उपलब्धि देखने के लिए पुष्कर के पिता मौजूद नहीं हैं.’

वहीं खटीमा में रह रही पुष्कर सिंह धामी की पत्नी गीता भी अपने पति के सीएम बनने की खबर से बहुत खुश हैं. गीता ने कहा, ‘मेरे पति मिडिल क्लास फैमिली से आते हैं. वे लोगों की समस्याओं को अच्छे तरीके से जानते हैं. उन्हें यह मौका देने के लिए मैं पीएम मोदी, गृहमंत्री अमित शाह रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा का धन्यवाद देती हूं.’ बताते चलें कि पुष्कर सिंह धामी उधमसिंह नगर जिले की खटीमा सीट से दो बार के भाजपा विधायक हैं. देहरादून में शनिवार को हुई पार्टी विधान मंडल दल की बैठक में उन्हें सर्वसम्मति से राज्य का नया सीएम चुना गया. वे रविवार को सीएम पद की शपथ लेंगे.

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here