मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह और छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस रह चुके जस्टिस दीपक गुप्ता कल शहर में होंगे। छत्तीसगढ़ बार कौंसिल के नए भवन के उद्घाटन समारोह में दोनों शामिल होंगे। जस्टिस गुप्ता कल सुबह राष्ट्रीय लोक अदालत के कार्यक्रम में भी होंगे। 

मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह और सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश न्यायमूर्ति दीपक गुप्ता कल 14 जुलाई को संभाग मुख्यालय बिलासपुर स्थित छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय परिसर में स्टेट बॉर काउंसिल के नए कार्यालय भवन का उद्घाटन करेंगे।

छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति  अजय कुमार त्रिपाठी तथा उच्च न्यायालय के न्यायाधीश  विशेष अतिथि के रूप में कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगे। समारोह की अध्यक्षता स्टेट बॉर काउंसिल के अध्यक्ष प्रभाकर सिंह चंदेल करेंगे। डॉ. सिंह निर्धारित दौरा कार्यक्रम के अनुसार रायपुर से अपरान्ह 2.30 बजे हेलीकॉप्टर द्वारा रवाना होकर 3 बजे बिलासपुर पहुंचेंगे और वहां अपरान्ह 3.05 बजे छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय के नए कार्यालय भवन का उद्घाटन करने के बाद शाम 4.40 बजे रायपुर लौट आएंगे।सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस दीपक गुप्ता शनिवार को बिलासपुर हाईकोर्ट में 14 जुलाई को लोक अदालत का उद्घाटन समारोह में भी उपस्थित रहेंगे। सुबह  वे न्यायिक अधिकारियों के प्रशिक्षण कार्यक्रम तथा लोक अदालत में भाग लेंगे। शाम को 4 बजे से 5 बजे तक वे छत्तीसगढ़ बार कौंसिल के नए भवन के उद्घाटन कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसके बाद वे रात्रि 8.30 बजे रायपुर पहुंचेंगे। रात्रि विश्राम के बाद रविवार को सुबह दिल्ली रवाना होंगे। जस्टिस गुप्ता छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश रह चुके हैं।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here