रायपुर। दुनिया भर के खिलाड़ियों का महासमर ओलंपिक शुरू हो रहा है। हमारे देश से भी एथलीट इसमें भाग ले रहे हैं। ओलंपिक के स्टेडियम पर तिरंगे को लहराता देखकर हर भारतीय का सीना गर्व से फूल जाता है। हमारी लालसा होती है कि हमारे खिलाड़ी ज्यादा से ज्यादा गोल्ड लेकर आएं।
यदि आप भी अपनी टीम को उत्साहित करना चाहते हैं तो आरओबी रायपुर और पीआईबी रायपुर आपको शानदार मौका दे रहा है। ओलंपिक में भाग ले रही टीम को आप अपनी लेखनी के जरिए कहिए चीयर्स फॉर इंडिया। इसके लिए आप स्लोगन या कविता लेखन कर सकते हैं और 25 जुलाई तक ट्वीट कर सकते हैं। प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ के किसी भी उम्र का कोई भी व्यक्ति भाग ले सकता है। इसके लिए पीआईबी या आरोपी रायपुर के ट्विटर हैंडल को फॉलो करना होगा।
विजयी प्रतिभागियों को सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार के प्रादेशिक लोक संपर्क कार्यालय रायपुर की ओर से प्रमाण पत्र व पारितोषिक के रूप में आकर्षक पुरस्कार दिए जाएंगे।
CHEERS FOR INDIA,WISH YOU ALL THE BEST.
आप सभी जो भारत की इस ओलंपिक खेल मे प्रतिनिधित्व कर रहे है वे सभी भारत से इतने दूर अपने माता-पिता, भाई-बहन तथा अन्य लोगो की याद और सबसे अहम अपने देश के मिट्टी से दूर रहना आसान नही है..!!
हम सभी भारतीय आप सबको याद करते हुए यह आशा करते है कि आप शानदार प्रदर्शन कर देश को गौरवान्वित महसूस करेगें।।😍😍❤❤
Khiladiyo ka jiwan bahut kathin hota hai but ( bolte hai na kathin parishram se hi kamyabi mil ti hai ) to khelo our apne desh ka name roshan kro
Manjil ko pana hai to kathin parishram kro khub mehnat kro
( mehnat ka nam hi manjil hai )