बिलासपुर। सेंट्रल जू अथॉरिटी से मंजूरी मिलने के बाद अब कानन पेंडारी मिनी जू के 20 चित्र अचानकमार अभयारण्य और 20 की गुरु घासीदास नेशनल पार्क बैकुंठपुर में छोड़े जाएंगे। इसके लिए नेशनल टाइगर कंजर्वेशन अथॉरिटी ने भी सहमति दे दी है।
ज्ञात हो की कानन पेंडारी में चीतलों की संख्या यहां उपलब्ध मैदान के मुकाबले काफी बढ़ गई है। विगत वर्षों से जब भी इनकी संख्या बढ़ती है इन्हें अचानकमार अभयारण्य अथवा अन्य पार्क में छोड़ा जाता रहा है।
पीसीसीएफ वाइल्ड लाइफ नरसिम्हा राव ने बताया है कि चीतलों को छोड़ने की तैयारी पिछले एक माह से चल रही है। राव ने बिलासपुर प्रवास के दौरान अचानकमार अभयारण्य का दौरा भी किया। उन्होंने वन अधिकारियों को ग्रास लैंड बढ़ाने का निर्देश दिया, ताकि यहां टाइगर की संख्या में भी वृद्धि हो।