नई दिल्ली। अफगानिस्तान के राजदूत फरीद ममुंडजे ने शुक्रवार को बताया कि भारतीय फोटो पत्रकार दानिश सिद्दीकी, जो पुलित्जर पुरस्कार विजेता भी है उनकी कंधार प्रांत में हत्या कर दी गई। यह घटना तब हुई जब वे, अफगान सुरक्षा बलों के साथ रायटर के लिये रिपोर्टिंग असाइनमेंट में फील्ड पर थे।
ममुंजडे ने ट्वीट कर कहा कि कल रात कंधार में अपने एक दोस्त दानिश सिद्दीकी की हत्या की दुखद खबर से बहुत परेशान हूं। भारतीय पत्रकार और पुलित्जर पुरस्कार विजेता अफगान सुरक्षा बलों के साथ मैदान पर थे। मैं उनसे 2 हफ्ते पहले उनके काबुल जाने से पहले मिला था। उनके परिवार और रायटर के प्रति संवेदना।
अफगानिस्तान के टोलो न्यूज चैनल ने सूत्रों के हवाले से बताया कि सिद्दीकी की हत्या कंधार के स्पिन बोल्डक जिले में की गई। इसमें कहा गया है कि कंधार में एक अफगान विशेष बल कमांडर सेदिक करजई उसी घटना में मारा गया।