बिलासपुर। छत्तीसगढ़ पर्यटन मंडल के अध्यक्ष पद पर नियुक्ति के बाद कांग्रेस नेता अटल श्रीवास्तव ने आज राजधानी रायपुर में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मुलाकात की और उनका आभार प्रकट किया। श्रीवास्तव ने सहकारिता एवं स्कूल शिक्षा मंत्री डॉक्टर प्रेमसाय सिंह टेकाम, गृह एवं लोक निर्माण मंत्री ताम्रध्वज साहू कृषि मंत्री रविंद्र चौबे और बिलासपुर के प्रभारी मंत्री जयसिंह अग्रवाल से भी अलग-अलग मुलाकात कर उनका आभार प्रकट किया। श्रीवास्तव सोमवार को बोर्ड के उद्योग भवन स्थित दफ्तर रायपुर में पदभार ग्रहण करेंग
श्रीवास्तव ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम, कांग्रेस के प्रभारी सचिव चंदन यादव और अन्य नेताओं से भी मुलाकात की और कहा कि संगठन जो भी आदेश करेगा उसका वे,, पालन करेंगे।
मुलाकात के दौरान जिला केंद्रीय सहकारी बैंक के नवनियुक्त अध्यक्ष प्रमोद नायक, महापौर रामशरण यादव, जिला पंचायत अध्यक्ष अरुण सिंह चौहान, प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता अभय नारायण राय, राजेंद्र शुक्ला, नरेंद्र बोलर, महेश दुबे टाटा, डॉ अजय श्रीवास्तव, धर्मेश शर्मा, अकबर खान, देवेंद्र सिंह बाटू, तैयब हुसैन, अखिलेश बाजपेयी आदि साथ में थे।