बिलासपुर। सिविल लाइन पुलिस ने 24 जून को गोल्डन ऑक अपार्टमेंट से कूदकर आत्महत्या करने वाली खुशबू विश्वकर्मा के मामले में जूना बिलासपुर के बिजली दुकानदार राजेश गुप्ता को गिरफ्तार कर लिया है।
24 जून को विवेक विश्वकर्मा (26 वर्ष) ने कोतवाली थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसकी बहन खुशबू विश्वकर्मा जो राजेश गुप्ता के जूना बिलासपुर स्थित बिजली दुकान में काम करती थी, उसने गोल्डन ऑक अपार्टमेंट के ऊपर से कूदकर अपनी जान दे दी। इसी अपार्टमेंट में राजेश गुप्ता का भी घर है। पुलिस ने पोस्टमार्टम पंचनामा आदि की कार्रवाई पूरी करने के बाद मृतिका का मोबाइल जप्त किया और तकनीकी साक्ष्य इकट्ठे किए।

नौकरी से हटाने पर दुकानदार से विवाद, युवती ने अपार्टमेंट की चौथी मंजिल से कूदकर जान दे दी

मालूम हुआ की 24 जून को शाम करीब 4:30 बजे खुशबू विश्वकर्मा राजेश गुप्ता के दुकान पर गई थी। उसने उसे गाली गलौज देकर धक्का मारते हुए अपमानित करते हुए मारपीट भी की और इसके बाद परेशान खुशबू ने राजेश गुप्ता के घर के ऊपर से कूद कर अपनी जान दे दी। पुलिस जांच में यह बात सामने आई कि राजेश गुप्ता के दुकान में युवती विगत 6-7 साल से काम करती थी। दोनों के बीच दोस्ती हो गई थी। बाद में वह उसे लगातार प्रताड़ित करने लगा। उसने खुशबू को उसने नौकरी से निकाल दिया था। इसके बावजूद वह मोबाइल से लगातार उससे बात करता रहता था।

“मेरी बहन पर घर की जिम्मेदारी थी, वह खुदकुशी नहीं कर सकती-यह हत्या का केस”

पुलिस पूछताछ में उसने स्वीकार किया कि वह हमेशा उससे बातचीत करता था और उसके साथ दोस्ती थी। खुशबू का उसने बीमा भी कराया था। इसके कागजात पुलिस ने जब्त किये हैं। साथ ही जिस मोबाइल से गु्प्ता, मृतिका खुशबू से बात करता था वह भी जब्त कर लिया गया है। मृतक खुशबू को शारीरिक एवं मानसिक रूप से प्रताड़ित करने के आरोप में पुलिस ने उसे 23 जुलाई को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश कर दिया।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here