चंदूलाल चंद्राकर मेडिकल कॉलेज अधिग्रहण को लेकर आम आदमी पार्टी का आरोप
बिलासपुर। आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष कोमल हुपेंडी व प्रदेश प्रवक्ता प्रियंका शुक्ला ने कहा है कि केन्द्र की मोदी सरकार द्वारा रेल, सेल और एलआईसी को बेचने के मुद्दे पर आवाज उठाने में विफल कांग्रेस पार्टी चंदूलाल चंद्राकर मेडिकल कॉलेज को खरीदने का फैसला लेकर जनता के पैसों का दुरुपयोग कर रही है।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अपने दामाद को राहत पहुँचाने का काम करना चाहते हैं। वरना जिस कॉलेज की मान्यता 2017 में रद्द हो चुकी हो, जिस कॉलेज पर धोखाधड़ी का आरोप मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया लगा चुका हो, ऐसे में कॉलेज को सरकार के द्वारा अधिग्रहण करना किसी बड़े घोटाले की ओर इशारा करती है ।
पार्टी के प्रदेश सहसंयोजक सूरज उपाध्याय ने कहा कि जब 2017 में जब चंदूलाल चंद्राकर मेडिकल कॉलेज की मान्यता रद्द की गई थी और उस वक़्त उसमें दाखिल छात्रों के भविष्य अधर में लटके थे, तब भूपेश बघेल और उनकी पार्टी कहाँ थी? क्या कर रही थी? जनता के हित का बहाना करके, निजी कॉलेज के अधिग्रहण करके, सरकारी कोष का इस्तेमाल कर मुख्यमंत्री अपने रिश्तेदारों को फायदा पहुंचा रहे हैं, जो गलत है।













