रायपुर। राज्यसभा सदस्य व छत्तीसगढ़ के पूर्व मंत्री रामविचार नेताम ने कहा है कि विधायक बृहस्पति सिंह ने स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव पर लगाए हत्या के आरोप पर तो खेद प्रकट कर दिया है लेकिन उन्होंने अब तक मुझसे खेद प्रकट नहीं किया है।
नेताम ने कहा कि जनवरी माह में बृहस्पति सिंह ने सार्वजनिक रूप से बयान दिया था कि नेताम बकरों की बलि करा कर मेरी हत्या की मनोकामना पूरी करना चाहते हैं। इसका भाजपा के कार्यकर्ताओं में रोष देखा गया और उन्होंने मांग की थी कि अपने बयान के लिए बृहस्पति से माफी मांगे।
नेताम ने कहा रामानुजगंज विधायक बृहस्पति सिंह ने विधानसभा में तो स्वीकार कर लिया कि सिंहदेव के खिलाफ भावावेश में आरोप लगा दिया था। उन्होंने खेद भी प्रकट कर दिया लेकिन मेरे समर्थकों द्वारा आपत्ति दर्ज करने के बावजूद उन्होंने कोई सार्वजनिक माफी नहीं मांगी, न हीं खेद प्रकट किया है। यदि वे अविलम्ब मुझसे सार्वजनिक रूप से खेद प्रकट नहीं करते हैं तो उनके खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर किया जाएगा। नेताम ने कहा कि आये दिन बृहस्पति सिंह कभी कलेक्टर, तो कभी मंत्री या कभी किसी दूसरे के खिलाफ अपनी हत्या का षड्यंत्र रचने का आरोप लगाते रहते हैं।