बिलासपुर। उसलापुर में एक मालगाड़ी के नीचे आकर रेलवे के सेक्शन इंजीनियर सीएल मीणा ने अपनी जान दे दी। मृतक की जेब से एक सुसाइड नोट मिला है जिसमें अपनी मर्जी से आत्महत्या करने की बात लिखी है। उसमें कोई वजह नहीं बताई गई है।

जानकारी के मुताबिक उसलापुर में रेलवे स्टेशन के पास रहने वाले मीणा आज सुबह घर से यह कहकर निकले थे कि वे कुछ देर बाद लौट रहे हैं लेकिन वे स्टेशन में चौथे नंबर की पटरी पर पहुंच गये और एक मालगाड़ी के नीचे आकर अपनी जान दे दी। सूचना मिलने पर जीआरपी ने शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजा। मामले की जांच जारी है।

 

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here