बिलासपुर। जिले में हाल ही में राज्य शासन द्वारा निगम, आयोग, मंडलों में नियुक्त किए गए पदाधिकारियों का नागरिक सम्मान समारोह  21 अगस्त को शाम 4:00 बजे खारंग जल संसाधन विभाग परिसर स्थित प्रार्थना भवन में आयोजित किया गया है।

कार्यक्रम में टूरिज्म बोर्ड के अध्यक्ष अटल श्रीवास्तव, जिला केंद्रीय सहकारी बैंक के अध्यक्ष प्रमोद नायक, मछुआ कल्याण बोर्ड के उपाध्यक्ष राजेंद्र धीवर, योग आयोग के सदस्य रविंद्र सिंह, श्रम कल्याण मंडल की सदस्य अंबालिका साहू और बिलासपुर प्रेस क्लब के अध्यक्ष वीरेंद्र गहवई तथा कार्यकारिणी सदस्यों को सम्मानित किया जाएगा।

कार्यक्रम के प्रमुख अतिथि के रूप में अपेक्स बैंक के अध्यक्ष बैजनाथ चंद्राकर, बिलासपुर के विधायक शैलेश पांडे, महापौर रामशरण यादव, और छत्तीसगढ़ कांग्रेस कमेटी के महामंत्री अर्जुन तिवारी शामिल होंगे।

संयोजक भुवन वर्मा ने बताया कि कार्यक्रम का आयोजन डॉ खूबचंद बघेल सेवा समिति और हरिहर ऑक्सीजोन अरपा तट, सेंदरी की ओर से किया गया है।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here