और आप भी जीत सकते हैं सोना..

बिलासपुर। नगर की उभरती हुई गायिका श्रुति प्रभला ने अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित ऑनलाइन गीत-गायन प्रतियोगिता में अपनी बेहतरीन गायन शैली से छत्तीसगढ़ ही नहीं बल्कि पूरे भारत में पहचान बना ली है।

अरब प्रायद्वीप के मध्यपूर्व देश क़तर के प्रतिष्ठित टीवी चैनेल-5 द्वारा आयोजित इस गीत-गायन प्रतियोगिता ‘वायस ऑफ़ वर्ल्ड’ में श्रुति फाइनलिस्ट चुनी गई हैं। श्रुति भारत की इकलौती प्रतिभागी है जिसने फायनल राउंड में जगह बनाई है।

‘वायस ऑफ़ वर्ल्ड’ प्रतियोगिता के 10 राउंड के बाद 5 फाइनलिस्ट की सूची में श्रुति के अलावा अमेरिका से दो, जर्मनी से एक और क़तर से एक प्रतियोगी शामिल हैं।

श्रुति को आपका एक वोट ‘वायस ऑफ़ वर्ल्ड’ का विजेता बना सकता है।

प्रतियोगिता के आयोजकों ने वोट करने की प्रक्रिया को बेहद आसान बनाया है। आप व्हाट्स-एप के जरिये श्रुति के पक्ष में अपना बहुमूल्य वोट दे सकते हैं।

श्रुति को विनर बनाने के लिए ‘वायस ऑफ़ वर्ल्ड’ के व्हाट्स-एप नंबर +974 3321 9899 के मैसेज बॉक्स में अंग्रेजी में अपने पसंदीदा सिंगर का नाम, हिन्दी, आपका नाम, आपका स्थान टाइप करके भेजा जा सकता है। उदहारण के लिए – SHRUTI PRABHALA, HINDI, P. RAMARAO, BILASPUR INDIA.

एक मोबाइल नंबर से एक वोट ही किया जा सकता है। वोट देने की अंतिम तिथि 30 अगस्त रखी गई है।

इस अनूठी प्रतियोगिता में पहली बार वोटर्स को सीधे वायस ऑफ़ वर्ल्ड का विनर चुनने की प्रक्रिया से सीधे जोड़ते हुए उन्हें एक सोने का सिक्का जीतने का भी अवसर प्रदान किया गया है। सोने का सिक्का जीतने वाले भाग्यशाली विजेता (वोटर) का नाम लॉटरी के जरिये निकाला जायेगा।

प्रतियोगिता के आयोजकों के अनुसार करीब तीन माह पहले क़तर में रहने वाले अप्रवासी भारतीयों ने टीवी चैनल-5 के माध्यम से ऑनलाइन सिंगिंग कॉम्पिटीशन का आयोजन किया है। वैश्विक स्तर पर आयोजित इस प्रतियोगिता में अनेक देशों के 300 से अधिक प्रतिभागियों ने ऑडिशन दिया था।

भारत से श्रुति प्रभला सहित अनेक उभरते हुए गायकों ने अपनी आवाज को एक नई पहचान देने के लिए इसमें हिस्सेदारी की थी। हिन्दी फ़िल्मी गीतों की इस गायन प्रतियोगिता में 10 राउंड के बाद 5 फायनलिस्ट चुने जाने थे।

श्रुति ने आर डी बर्मन स्पेशल, राज कपूर स्पेशल, लव सांग्स, सैड सांग्स, देशभक्तिपूर्ण गीत, फ़ास्ट नंबर, लगभग सभी राउंड में लगातार बढ़त बनाई और फाइनल तक पहुँचने में कामयाब रही।

सीपत, एनटीपीसी में रहने वाली श्रुति वर्तमान में शास्त्रीय गायन के क्षेत्र में अपना कैरियर बनाने के लिए कोलकाता स्थित संगीत रिसर्च अकादमी के गुरु उस्ताद वसीम अहमद खान से गुरू-शिष्य परम्परा के तहत संगीत की शिक्षा प्राप्त कर रही हैं।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here