बिलासपुर। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से चलने वाली 4 जोड़ी स्पेशल गाड़ियों में एक-एक अतिरिक्त कोच की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। इस सुविधा की उपलब्धता से इस गाड़ी में यात्रा करने वाले अधिकाधिक यात्री लाभान्वित होंगे।

गाड़ी संख्या 08215/08216 दुर्ग-ऊधमपुर-दुर्ग स्पेशल गाड़ी में एक अतिरिक्त स्लीपर कोच की सुविधा दुर्ग से 8 सितम्बर  से 22 सितम्बर  तक तथा ऊधमपुर से 9 सितम्बर  से 23 सितम्बर  तक उपलब्ध रहेगी।

गाड़ी संख्या 08213/08214 दुर्ग-अजमेर-दुर्ग स्पेशल गाड़ी में एक अतिरिक्त स्लीपर कोच की सुविधा दुर्ग से 12 सितम्बर से 19 सितम्बर तक तथा अजमेर से 13 से 20 सितम्बर  तक उपलब्ध रहेगी।

गाड़ी संख्या 02647/02648 कोरबा-कोचुवेली-कोरबा स्पेशल गाड़ी में एक अतिरिक्त स्लीपर कोच की सुविधा कोरबा से 1 एवं 4 सितम्बर  को तथा कोचुवेली से 6 एवं 9 सितम्बर 2021 को उपलब्ध रहेगी।

गाड़ी संख्या 08245/08246 बिलासपुर-बीकानेर-बिलासपुर स्पेशल गाड़ी में एक अतिरिक्त स्लीपर कोच की सुविधा बिलासपुर से 28 अगस्त को दी गई, बीकानेर से 31अगस्त को उपलब्ध रहेगी।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here