जांजगीर-चाम्पा। जिले के मालखरौदा थाने के अंतर्गत आमनदुला गांव में एक युवक ने अपनी दादी की हत्या तब कर दी जब उसने एक हजार रुपये मांगे जाने पर नहीं दिये। आरोपी युवक को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।

आरोपी का नाम अजीत चंद्रा बताया गया है। पुलिस के अनुसार आरोपी ने अपनी दादी बुधियारी बाई से एक हजार रुपये मांगे। दादी ने रुपये नहीं होने की बात कही तो आरोपी ने उसके साथ गाली गलौच शुरू करते हुए डंडे से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। इससे मौके पर ही बुधियारी बाई की मृत्यु हो गई। पुलिस ने खबर मिलने पर अपराध दर्ज किया और आरोपी अजीत चंद्रा को गिरफ्तार कर लिया।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here