बिलासपुर। केंद्रीय रेलवे चिकित्सालय में नवनिर्मित 2 पीएसए ऑक्सीजन प्लांट का लोकार्पण सांसद अरुण साव ने किया।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एम्स ऋषिकेश से गुरुवार को बजे सभी राज्यों केंद्र शासित राज्यों में पीएम केयर फंड से निर्मित पीएसए आक्सीजन प्लांट का लोकार्पण किया। इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण वेब लिंक के माध्यम से भी किया गया।

बिलासपुर में रखे गये कार्यक्रम में विधायक शैलेष पाण्डेय व महापौर रामशरण यादव विशिष्ट अतिथि थे। प्रधान मुख्य चिकित्सा निदेशक डॉ पी.के.सरदार, मंडल रेल प्रबंधक आलोक सहाय, विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्ष, अन्य अधिकारी तथा रेलवे के चिकित्सक भी इस अवसर पर उपस्थित थे।

87 लाख रुपए की लागत से चिकित्सालय में 600 लीटर प्रति मिनट उत्पादन क्षमता के दो पीएसए ऑक्सीजन प्लांट बनाये गये हैं।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here